boltBREAKING NEWS

स्वतंत्रता दिवस के दिन शाहपुरा-अजमेर जिले में लगे भूकंप के झटके

स्वतंत्रता दिवस के दिन शाहपुरा-अजमेर जिले में लगे भूकंप के झटके

शाहपुरा। (किशन वैष्णव) स्वाधीनता दिवस पर नवसृजित शाहपुरा जिला मुख्यालय क्षेत्र में करीब 9 बजकर 5 मिनिट पर कही हल्के तो कहीं अधिक भूकंप के झटके महसूस हुए। वही क्षेत्र के खामोर,फुलिया कलां, बिलिया, रा’यास, धनोप, कोठियां, अरवड, सांगरिया, पनोतीया, इटडीया, बहका खेड़ा, रामपुरा, तहनाल क्षेत्र सहित आगुचा क्षेत्र में भी भूकंप के झटके और जमीन कंपन करने की जानकारी मिली है। वहीं अजमेर जिले के कई कस्बों में भी भ्भूकंप के कई तेज झटकों की जानकारी सामने आई है।